💔धोखेबाजी💔
जब तुमने की किसी और से मुलाकात थी,
हाँ शायद वो खुशनसीब नही था मैं
क्योंकि उस रात खूब तड़पा था मैं,
तड़पा था तेरी मोहब्बत के लिए
तुझे अपना बनाने के लिए,
पर शायद मुझमें कोई कमी थी
तभी तो तुमने उसकी उंगलियां थामी थी,
हाँ मेरी बस इतनी गलती थी
मोहब्बत बेशुमार कर ली थी,
काश तुम मुझे पहले बता देती
मुझे हस्ते हस्ते रुखसत कर देती,
खैर बात अब वो रही नही
क्यों की तुम मेरी मोहब्बत रही नही,
दुआ करूँगा उस रब से
तुझे खूब प्यार मिले तेरी उस नई
मोहब्बत से,
चलता हूँ मैं, विदा करो मुझे
अपनी ज़िन्दगी से अब दफ़ा करो मुझे।।।💔
Written by- Ayush Shukla (Betrayal)
Instagram- https://www.instagram.com/__cricketing__soul__/
https://www.instagram.com/inked_solace77
0 Comments